- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Visakhapatnam Amritsar, Puri Balsad Express Canceled Due To Storm; Route Of Jodhpur Bhopal Jodhpur Changed Due To Doubling
भोपाल में रेल यात्रियों को जरूरी खबर:तूफान के कारण विशाखा पट्टनम-अमृतसर, पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस रद्द; दोहरीकरण के कारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर का रूट बदला
भोपाल से आने-जाने वाली कुछ ट्रेनों प्रभावित हुई हैं। - फाइल फोटो
उड़ीसा में तूफान के कारण भोपाल से आने-जाने वाली ट्रेन पर असर पड़ा है। इसके कारण विशाखा पट्टनम-अमृतसर और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। यह गाड़ियां अब 5 दिसंबर को भोपाल आएंगी। इधर बीना गुना रेड खंड के दोहरीकारण के तारण जोधपुर-भोपाल-जोधपुर का रूट बदला गया है।
तूफान के कारण यह ट्रेन रद्द
- गाड़ी संख्या 20807 विशाखा पट्टनम-अमृतसर एक्प्रेस 4 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।
- गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 5 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इस कारण यह गाड़ी दिनांक 5 दिसंबर को भोपाल नहीं आएगी।
भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस का रूट बदला
पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के बीना-गुना रेल खंड के दोहरीकरण का काम हो रहा है। इस कारण बीना, महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी एवं कंजिया स्टेशन पर काम किया जा रहा है। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुठियाई होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस तरह चलेगी
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रुठियाई-मक्सी-संत हिरदाराम नगर होकर गन्तव्य के लिए चलेगी।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुथयाई होकर गन्तव्य के लिए चलेगी।