• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Was The State Champion In Swimming; Said To Follow Papa's Ideals, All India 75th Of Priyanshu Jaseja Of Indore

नीट यूजी में भोपाल के इशान की 143 रैंक:स्विमिंग में स्टेट चैंपियन रहा; बोला पापा के आर्दश पर ही चलना है, इंदौर के प्रियांशु जसेजा की ऑल इंडिया 75 वीं

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोपाल के इशान ने नीट में 143 रैंक हासिल की है। - Dainik Bhaskar
भोपाल के इशान ने नीट में 143 रैंक हासिल की है।

नीट यूजी परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए हैं। इसमें भोपाल के इशान बिसोनिया ने देश में 143वीं रैंक हासिल की है। इशान ने अपने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। स्विमिंग में स्टेट चैंपियन रहे इशान को बैडमेंटन भी खेलना पंसद है। इशान ने कहा कि सफलता के लिए सिर्फ तय करना होता है। एक बार तय कर लें। उसके बाद उसको पाने की कोशिश करने से सफलता मिलती है।

मेरे पापा मेरे आदर्श हैं। उन्हीं जैसा बनना चाहता हूं। अभी एमबीबीएस करूंगा। उसके बाद आगे भविष्य में क्या करना है, उसके बारे में सोचूंगा। पहले दिल्ली का एक कॉलेज मेरी पंसद है, अगर वहां दाखिला नहीं मिलता है, तो फिर भोपाल में दूसरी पसंद है। इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले प्रियांशु जसेजा ने ऑल इंडिया 75 वीं रैंक हासिल की है।

सेल्फ स्टडी से मिली सफलता

इशान के पिता ने कहा कि बेटे की सफलता में उनका कोई योगदान नहीं है। वे अपना काम करते रहे। इस बीच उनकी पत्नी ने बेटे का पूरा ख्याल रखा। पहले वह स्विमिंग और बैडमेंटन पर ध्यान देता था। स्विमिंग तो उसने स्टेट तक खेला है। इसके बाद वह दो साल से सिर्फ पढ़ाई कर रहा है। मेरी पत्नी भी डॉक्टर है। बेटी अभी 7वीं में है। वे ही उसका ख्याल रखते हैं। बेटा आगे जो भी करना चाहे उसे पूरी आजादी है।

इंदौर के प्रियांशु जसेजा की ऑल इंडिया 75 वीं रैक

सोमवार रात को नीट का रिजल्ट जारी किया गया। इस परीक्षा में इंदौर के करीब 23 हजार बच्चे शामिल हुए थे। इस परीक्षा में इंदौर के सुदामा नगर में रहने वाले प्रियांशु जसेजा ने ऑल इंडिया 75 वीं रैंक हासिल की है। प्रियांशु ने बताया कि 9वीं क्लास से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी। उनके परिवार में उनके पिता सुनील जसेजा, मां कोमल जसेसा और उनका छोटा भाई ध्रुव है।

इंदौर के प्रियांशु जसेजा परिवार के साथ।
इंदौर के प्रियांशु जसेजा परिवार के साथ।