लगातार दूसरे दिन रविवार को भी शाम के वक्त मौसम के तेवर बदल गए थे। शाम 5 बजे के बाद नए शहर में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। तेज हवा के साथ कई इलाकों में ओले गिरे और बारिश हुई। इस दौरान 5 इलाकों में बिजली लाइनों पर पेड़ भी गिर गए। इस कारण चार इमली समेत 150 से ज्यादा काॅलोनियों में 4 से 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही।
कोलार और भोपाल बायपास की कई कॉलोनियों में तो देर रात तक सप्लाई बहाल नहीं हो सकी थी। इस दौरान बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में 1200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। लोगों का आरोप है कि पहले तो बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल रिसीव ही नहीं हुआ और हुआ भी तो समस्या का समाधान नहीं किया गया।
शहर के इन इलाकों में गिरे पेड़
नया शहर
होशंगाबाद मेन रोड से सटी कुछ कॉलोनियों की पार्किंग में पानी भर गया। बागसेवनिया थाने के सामने सर्विस रोड पर, नारायण नगर , विद्यानगर में भी सर्विस रोड पर पानी भर गया। कोलार के अंकित परिसर में सड़कों-गलियों में पानी भर गया।
पुराना शहर
बुधवारा, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड पर भी बिजली गुल रही। पुराने शहर में हवा का असर अपेक्षाकृत कम रहा। लेकिन कुछ निचले इलाकों में पानी जरूर भर गया। हालांकि बारिश रुक-रुककर होने के कारण खास परेशानी नहीं हुई।
करोंद में 5 घंटे लाइट गुल, बैरागढ़ में ज्यादा असर नहीं
करोंद इलाके में शाम 7 बजे से करीब 50 से ज्यादा काॅलोनियों में बिजली गुल हो गई। रहवासियों ने बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल किया तो कई बार कोशिश करने के बाद फोन उठा। शिकायत करने के पांच घंटे बाद यानी रात 12 बजे के बाद टीम मौके पर पहुंची। इधर बैरागढ़ में हवा और बारिश के कारण कुछ ही इलाकों में बिजली गुल हुई लेकिन जल्द बहाल भी हो गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.