होटल मैनेजमेंट कॉलेज के HOD की डर्टी हरकत:लेडी लेक्चरर का आरोप-पल्लू खींचा, बैड टच किया

भोपाल6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल में IHM (इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट) कॉलेज के HOD प्रदीप कुमार मोदी पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। कॉलेज की असिस्टेंट लेक्चरर ने उनके खिलाफ बुरी नीयत से हाथ पकड़ने व साड़ी का पल्लू पकड़ने की शिकायत की है। लेक्चरर के मुताबिक आरोपी ने प्रोबेशन पीरियड बिगाड़ने और नौकरी में परमानेंट नहीं होने की भी धमकी दी।

हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि FIR के बाद HOD ने थाने से ही मुचलका जमानत ले ली। अब कोर्ट में चालान डायरी पेश की जाएगी।

असिस्टेंट लेक्चरर ने पुलिस को बताई HOD की हरकत
मेरी उम्र 27 साल है। रोहित नगर इलाके में रहती हूं। वर्तमान में IHM कॉलेज में असिस्टेंट लेक्चरर हूं। कॉलेज के HOD प्रदीप कुमार मोदी मुझे काफी समय से परेशान कर रहे हैं। फरवरी 2020 के पहले सप्ताह की बात है। उन्होंने मेरी बाजू पकड़कर अभद्रता की। मैं व मोदी सर उस समय कॉलेज के कॉरिडोर में खड़े थे। वह मुझसे कुछ बात कर रहे थे। कॉरिडोर से बच्चे निकल रहे थे। इसी दौरान मोदी सर ने बुरी नीयत से मेरा बाजू पकड़कर साइड में किया। जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

थोड़ी देर बाद फिर से उन्होंने बुरी नीयत से मेरी बाजू पकड़कर अभद्रता की। तब मैंने इसका विरोध किया। मैंने उन्हें कहा कि आपने यह ठीक नहीं किया। बिना हाथ लगाए बात कीजिए। मैंने जब इनडायरेक्टली संस्थान के अन्य लोगों से जानकारी ली, तो पता चला कि मोदी सर हर किसी से ऐसी ही अभद्रता करते हैं।

कोई उनके खिलाफ नहीं बोलता। क्योंकि सबको उनके अंडर में ही नौकरी करना है। जब उन्हें यह बात पता चली कि मैंने ऐसी जानकारी लेने की कोशिश की है तो उन्होंने एक दिन मुझे ऑफिस बुलवाया। मैं वहां गई तो उन्होंने कहा कि तूने स्टाफ से मेरे बारे में क्या कहा? तूझे मालूम है ना कि तेरी एनुअल परफॉर्मेंस रिपोर्ट मेरे हाथ में है। मैं तेरा प्रोबेशन पीरियड भी पूरा नहीं होने दूंगा। ना ही तुझे नौकरी में परमानेंट होने दूंगा। उसके बाद लॉकडाउन लग गया। कॉलेज कम ही जाना होता था।

काफी दिनों तक मेरा सामना मोदी सर से नहीं हुआ। फिर कॉलेज खुले। 2-3 दिन में कॉलेज जाती थी। एक दिन ऑनलाइन क्लास की मॉनिटरिंग ड्यूटी में जा रही थी। 14 जून 2022 को साढ़े 9 बजे मोदी सर एडमिन ऑफिस के बाहर मिले। मेरे दोनों हाथ में लैपटाॅप, चार्जर, पानी की बोतल और मोबाइल था। इस बीच, मोदी सर ने मुझे गलत तरीके से छूते हुए मेरी साड़ी का पल्लू पकड़कर खींचने लगे। मुझे अजीब लगा।

उन्होंने अपने दोनों हाथ से रगड़ते हुए पूछा कि ये तूने कहां से लिया। इसी बीच, 9 अक्टूबर 2022 को कॉलेज स्टाफ ने मुझे बताया कि मोदी सर ने कहा है कि मैं उसकी बैंड बजा दूंगा। उसे नौकरी छोड़ कर जाना पड़ेगा।

(पीड़िता ने जैसा पुलिस को बताया)

बदनाम करने की नीयत
महिला लेक्चरर ने पुलिस को बताया कि घर में वह अकेली रहती है। आरोपी मोदी उसे बदनाम करने की नीयत से कॉलेज स्टाफ के बीच अफवाह फैलाते हैं। मोदी ने मुझे बदनाम करने का इरादा कर रखा है। उनकी इन हरकतों के कारण मैं मानसिक रूप से टूट चूकी हूं। टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि मोदी के खिलाफ 26 नवंबर को FIR की गई है।

यह भी पढ़िए

उज्जैन में मिशनरी स्कूल में छात्राओं से डर्टी हरकत:अश्लील वीडियो दिखाता था टीचर
उज्जैन में मिशनरी स्कूल के एक टीचर की गंदी हरकत सामने आई है। आरोप है कि वह क्लास में 'लव यू', 'किस यू' जैसी बातें पढ़ाता है। लड़कियों को पोर्न वीडियो दिखाता है। उन्हें बैड टच भी करता है। पीड़ित बच्चियों ने अपने परिजनों को ये बात बताई। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला उज्जैन जिले के तराना के दिनाह कॉन्वेंट स्कूल का है। पढ़ें पूरी खबर

मां का धर्मांतरण कराया, बेटी पर भी डाला दबाव:नाबालिग बोली- टीचर मुझ पर गंदी नजर रखता था
सागर जिले के बीना में एक सरकारी टीचर की करतूत सामने आई है। इस टीचर की हरकत के कारण एक पूरा परिवार बिखर गया है। टीचर ने शादीशुदा महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया, फिर उसका धर्म परिवर्तन कराया। अब उसकी नजर महिला की नाबालिग बेटी पर है। वह बेटी का भी धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है। पढ़ें पूरी खबर