• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Woman's Friendship With Security Guard In Hospital, Wrongdoing And Beating After Coming Home

विधवा से बच्चे की परवरिश-शादी का झांसा देकर किया रेप:महिला की सिक्योरिटी गार्ड से अस्पताल में हुई दोस्ती, घर आकर किया गलत काम और मारपीट

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

निशातपुरा में एक विधवा महिला ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ रेप का मामला दर्ज ​कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि सुल्तानिया अस्पताल में नौकरी के दौरान उसकी सिक्योरिटी गार्ड से दोस्ती हुई थी। 1 जनवरी को गार्ड नए साल की बधाई देने उसके घर पहुंचा, जहां अकेला पाकर उसके साथ गलत काम किया। विरोध करने पर बच्चे की अच्छी प​रवरिश और शादी करने का झांसाा दिया। बाद में अपने वादे से मुकर गया। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली 36 साल की महिला सुल्तानिया अस्पताल में 10 साल से साफ-सफाई का काम करती है। महिला की उसी अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड फारुख उर्फ रवि से दोस्ती हो गई। बाद में दोनों की फोन पर बात भी होने लगी।

इस बीच, महिला ने बताया कि वह विधवा है और घर में 4 साल के बच्चे के साथ रहती है। इस पर फारुख ने उसे मदद का झांसा दिया। 1 जनवरी, 2022 को वह उससे मिलने उसके घर पहुंचा, वहां महिला को अकेला देख उसके साथ दुष्कर्म किया।

जान से मारने की धमकी
आरोपी महिला की और उसके 4 साल के बच्चे की ठीक से वह देखरेख करने लगा। उसका महिला के घर अक्सर आना-जाना था। महिला जब भी उससे शादी की बात करती तो आरोपी उसके साथ झगड़ता और मारपीट भी करता था। महिला का आरोप है कि वह आरोपी की शिकायत करना चाहती थी, लेकिन आरोपी उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा था।

खबरें और भी हैं...