भोपाल मेट्रो के स्टेशन का काम नवंबर 2022 की तुलना में इस महीने दोगुना हो चुका है। पूरी संभावना है कि जनवरी में ही 22 पियर आर्म्स भी कास्ट कर दिए जाएं। इतने कम समय में 22 पियर आर्म्स देश के किसी भी मेट्रो प्रोजेक्ट में कास्ट नहीं हुए हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट के सिविल स्टाफ ने ये तथ्य एमडी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मनीष सिंह को बताई।
एमडी बुधवार को मेट्रो स्टेशन निर्माण की प्रगति देखने के लिए निकले थे। शुरुआत सुभाष नगर स्टेशन से हुई। इसके बाद उन्होंने बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी मॉल मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी देखा और स्टाफ से कहा कि ट्रैफिक पुलिस से सामंजस्य बिठाकर डायवर्सन प्लान तैयार करवाएं और काम में तेजी लाएं। सितंबर 2023 तक प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन करना है।
सिविल काम से जुड़ी डिजाइन और ड्रॉइंग करीब 90% पूरी
फरवरी में शुरू होगा पटरियां बिछाने का काम... सिविल स्टाफ ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत सिविल काम से जुड़ी डिजाइन और ड्रॉइंग करीब 90% पूरी की जा चुकी हैं। कॉरिडोर से आगे के प्लान के लिए सुपर स्ट्रक्चर के डिजाइन पहले ही फाइनल किए जा चुके हैं। फरवरी आखिर तक ट्रैक की पहली खेप जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड द्वारा दे दी जाएगी। इसके बाद एलएंडटी पटरियां डालने का काम शुरू कर देगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.