शुक्रवार रात इंदिरा कॉलोनी में हुए हत्याकांड के तीनों आरोपियों को 48 घंटे के अंदर सलामतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद खोहा के जंगल में जाकर छिप गए थे। शुक्रवार को जगमोहन अहिरवार की कुल्हाड़ी मारकर वकील बेलदार मेवाती पुत्र बाबू खान और उसके भाई लालू उर्फ हबीब खान एवं चांद खान ने हत्या कर दी थी। 48 घंटे के अंदर ही रविवार की सुबह इन तीनों को खोहा के जंगल से गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 कुल्हाड़ी व 1 डंडा भी जब्त कर लिया है। पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई थी, जिसमें सलामतपुर थाना प्रभारी रमेश रघुवंशी, चौकी प्रभारी दीवानगंज सत्येंद्र दुबे, एएसआई शिवकिशोर उइके, प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह, आरक्षक जितेंद्र वर्मा, साजिद खान, आकाश बोरासी, पंकज अवस्थी को शामिल किया था। इस टीम ने आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.