होली की रात शुक्रवार काे रायसेन जिले के खमरिया पौड़ी गांव में दाे समुदाय में हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन माेड में है। मामले में अब तक दिनाें पक्षों से 38 लोग नामजद हैं। गांव में गली से निकलने को लेकर हुआ विवाद चंद मिनटों में उपद्रव बन गया। दो पक्ष के लोगों में पथराव के साथ मारपीट शुरू हो गई। उपद्रवियों ने गांव की दुकानों और कई वाहनों को आग लगा दी। झगड़े के दौरान जमकर फायरिंग की गई, जिसमें एक आदिवासी राजू की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए। आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिंसा रोकी। आरोपियों के पास से 12 बोर की दो राइफलें, दो ट्रैक्टर, बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उपद्रवियों के चार मकान, एक दुकान को जेसीबी से तुड़वा दिया और भारी मात्रा में अवैध फर्नीचर भी जब्त किया है।
अब भी गांव में पुलिस तैनात
हालात सामान्य हैं, लेकिन एहतियात के चलते पुलिस- प्रशासन एक्टिव है। अभी भी पुलिस जवान गांव में डेरा डाले हुए हैं। हमले में जान गंवाने वाले राजू आदिवासी का शव हमीदिया अस्पताल भाेपाल से शनिवार शाम काे गांव पहुंचा। यहां पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि सिलवानी क्षेत्र में 3 साल पहले ग्राम सलैया में होली के अवसर पर खूनी संघर्ष हुआ था। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी और पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग में चूक हुई।
दोनों पक्षों के 338 लोगों पर मामला दर्ज, जिनमें 38 नामजद
एक पक्ष के इन लाेगाें पर केस : मोहम्मद रमजान, उमर, मोहम्मद मजउद्दीन, मोहब्बत आबिद, रफीक, परवेज, मोहम्मद फैज, यासिर, महफूज खान, इश्तियाक खान, नवेद, आफताब मौलाना, चांद, बादल, नईम, वसीर सहित अन्य 30 से 40 लोगों पर मामला दर्ज किया।
दूसरे पक्ष के इन लोगों पर केस : राजू आदिवासी, रामजी आदिवासी, कैलाश आदिवासी, राजकुमार आदिवासी, आनंद आदिवासी, नरेंद्र आदिवासी, रमेश आदिवासी, सुल्तान आदिवासी, राघवेंद्र आदिवासी, बड्डू आदिवासी, रमेश आदिवासी, भारत आदिवासी, गोविंद आदिवासी, हरि सिंह आदिवासी, देवेंद्र आदिवासी, साहब आदिवासी, महेश आदिवासी, छोटू आदिवासी, बलराम धाकड़, रामकुमार, कमलेश कुशवाह, भगवत सहित अन्य 250 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.