रायसेन में दो वनकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। पूर्वी और पश्चमी वन रेंज खरबई क्षेत्र में मिल रही अवैध उत्खनन की शिकायतों की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।
डीएफओ सामान्य वनमंडल रायसेन अजय कुमार पांडेय ने बताया कि खरबई वन बीट पश्चमी और पूर्वी वन रेंज रायसेन के बड़ौदा, हकीमखेड़ी, पठारी, अगरिया गोपीसुर सतकुंडा, कान पोहरा, याकूबपुर में अवैध रूप से मुरम, पत्थर और भसुआ बोल्डर, कोपरा उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इस क्षेत्र के जिम्मेदार वनकर्मियों को पहले सुधार के लिए समझाइश दी, लेकिन वनकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरती। मामले में डिप्टी रेंजर बालाराम जाटव सहित वनरक्षक मोती लाल को निलंबित किया गया है।
डीएफओ की माने तो दोनों वनरेंज सर्किलों में अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन क्षेत्रों के डिप्टी रेंजर बालाराम जाटव और वनरक्षक मोतीलाल को समझाइश भी कई बार दी गई। लेकिन फिर भी जंगल क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, अतिक्रमण की लगातार शिकायतें सामने आती रहीं। इसीलिए डिप्टी रेंजर सहित वनरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन वनकर्मियों से वसूली की भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.