पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सांची सीट पर उपचुनाव को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सांची विधानसभा के मेहगांव में एक जनसभा और जनसंपर्क किया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी गैरतगंज में सभा की और रायसेन में कांग्रेसियों से मुलाकात की। सभा के बाद एक सवाल के जबाव में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह तो इंटरनेशनल झूठे हैं। गांव-गांव में शराब की उप दुकानें खोले जाने के विरोध में दिए गए बयान को कांट-छांट कर ट्वीट कर दिया। इससे बड़ा अपराध क्या हो सकता है। मेहगांव की सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था। कोई विधायक या मंत्रियों से मिलने के लिए उनके पास समय ही नहीं होता था। विकास कार्यों के लिए पैसा ही नहीं दे पाए। जब सम्मान नहीं मिला तो कांग्रेस के विधायक मंत्रियों ने कांग्रेस छोड़ दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्री पद छोड़कर बड़ा त्याग किया है। डॉ. शेजवार के मार्ग दर्शन में पहले भी विकास के काम किए गए हैं, आगे भी किए जाएंगे। वहीं पहली बार पूर्व मंत्री डॉ शेजवार और डॉ. चौधरी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक मंच पर दिखाई दिए। लेकिन वे मेहगांव तक सड़क के रास्ते दो घंटे देरी से 1.15 मिनट पर पहुंचे। सरकार नहीं थी फिर भी मुख्यमंत्री बोलते थे : डॉ. शेजवार ने कहा कि मंच संचालक पूर्व मुख्यमंत्री न बोलकर शिवराज को मुख्यमंत्री ही बोलते थे, अब वे फिर मुख्यमंत्री बन गए। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व मंत्री रामपालसिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, जिला अध्यक्ष डाॅ. जय प्रकाश किरार, मुदित शेजवार आदि मौजूद थे।
बारिश होने से 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर में बैठे रहे सीएम फिर सड़क मार्ग से गए भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जौनपुर बारिश के कारण 20 मिनट तक हेलीकॉप्टर में ही बैठे रहना पड़ा। जब लंबे समय तक बारिश नहीं रुकी तो उन्हें बाद में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के वाहन से भोपाल के लिए रवाना होना पड़ा। जनसंपर्क कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम श्री चौहान को 3:28 बजे भोपाल रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठ गए थे, लेकिन बारिश नहीं रुकी तो सीएम 20 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे। इसके बाद उन्हें वाहन से सड़क मार्ग से ही भोपाल जाना पड़ा।
पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर और परिस्थितियां आपके लिए लाभ का मार्ग खोल रही हैं। सिर्फ अत्यधिक मेहनत और एकाग्रता की जरूरत है। आप अपनी योग्यता और काबिलियत के बल पर घर और समाज में संभावित स्थान प्राप्त करेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.