आगजनी:अज्ञात कारणों से लगी आग, जले मवेशी

रायसेन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गीदगढ़ में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अवध नारायण शर्मा के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसके चलते मवेशियों के साथ घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो हो गया। शुक्र यह है कि पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना पीडि़त परिवार को दी।

इस दौरान नींद में शो रहे परिजन जागे तो शौर शराबा करने लगे। ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। पीड़ित अवध नारायण शर्मा ने बताया कि घर में बंदी 3 भैंसों में से दो भैंसों की जलकर मृत्यु हो गई वहीं एक गंभीर झुलसने से घायल हो गई घर मैं आग से काफी नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर हल्का पटवारी सौरभ चौहान एवं दीवानगंज पुलिस चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे मौके पर पहुंचे निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच में लिया।

खबरें और भी हैं...