इस बार सर्दी समय से पहले ही शुरू हो गई है। जैसी ठंड दिसंबर में पड़ती थी, वैसी सर्दी इस बार नवंबर के महीने में ही पड़ने लगी है। मौसम में आए बदलावा से हर घर में कोई ना कोई सर्दी खांसी और वायरल बुखार से ग्रस्त है। यही कारण है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले 400 से 500 लोगों में से डेढ़ सौ लोग सर्दी खांसी की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले एक सप्ताह से रायसेन शहर का पारा 9 से 10 डिग्री में चल रहा है। यह मध्यप्रदेश में पचमढ़ी के बाद बससे कम पारा है
पहाड़ियों से घिरा रायसेन, इसलिए पड़ती है ज्यादा सर्दी
शहर में जाेरदार सर्दी पड़ने का सबसे बड़ा कारण शहर का चारों तरफ पहाड़ों से घिरा होना है। इसके अलावा खेतों में किसानों द्वारा इस समय पानी दिया जा रहा है, जिससे भी ठंडक बढ़ रही है। आवक अधिक होने के कारण किसानों को रात खुले मैदान में ही अपनी धान की फसल के ऊपर बिताना पड़ रही है। अभी शासन की ओर से दशहरा मैदान में सर्दी से बचने के लिए किसानों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.