दो बार बना मौसम:बारिश तो नहीं हुई पर दिन का पारा 8 डिग्री गिरा

रायसेन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बारिश के लेकर जिले में स्थिति बिगड़ती जा रही है। हालात ये है कि गुरुवार को दिन में एक बार दोपहर और दूसरी बार शाम को काली घटाएं छा गई और बारिश जैसी स्थिति तो बनी पर पानी नहीं गिरा। हालांकि, घने बादल होने से दिन का तापमान जरूर गिर गया।

दिन का तापमान एक दिन पहले बुधवार को 40.6 डिग्री पर पहुंच गया था, जो गुरुवार को 8 डिग्री गिरकर 32.6 डिग्री पर आ गया, जबकि रात के तापमान में कोई बदलाव ही नहीं हुआ और पहले की तरह ही रात का तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

इससे लोगों काे गर्मी से जरूर राहत मिली, लेकिन बारिश न होने का मलाल फिर भी रहा। सीहोर मौसम केंद्र के विशेषज्ञ एसएस तोमर के मुताबिक इन दिनों हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण दिशा से चल रही है। इसको देखते हुए आगामी 16 जुलाई तक तो अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।

बारिश न होने का असर : बारिश न होने से रोज ही किसानों को निराश होना पड़ रहा है। वे खेतों की बोई गई मुरझाई हुई फसल और खाली खेतों को देखकर निराश हैं।