नगर बेगमगंज की लगभग सभी समाजों के संगठनों पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं अन्य नागरिकों ने मिलकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार एनएस परमार को सौंपा गया। उपस्थित सभी जन कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में एकत्रित हुए जहां से तहसीलदार कार्यालय पहुंचे एवं ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि हमारे नगर का इतिहास काफी पुराना है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में माता सीता ने वनवास के समय हमारे नगर में कुछ दिन विश्राम किया था, तब से ही इस नगर को सियावास के नाम से जाना जाने लगा था। कालान्तर में कलयुग में भी कुछ समय हमारे नगर का नाम सियावास ही था। समय गुजरने के साथ-साथ धीरे-धीरे सियावास नाम विकृत होकर सेवास हो गया।
भोपाल नबाब के शासनकाल में हमारे नगर का नाम बदलकर बेगमगंज कर दिया गया था। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सामान्य बोलचाल में हमारे नगर को सेवास (सियावास) ही बोलते है । बेगमगंज नाम हमें गुलामी एवं दासता की याद दिलाता है। ज्ञापन में मांग की गई कि हमारे नगर का नाम बदलकर पुनः प्राचीन नाम सियावास ही किया जावे।
ज्ञापन सौपनें वालों में भगवान सिंह लोधी, रामगोपाल साहू, नवलकिशोरबब्लू यादव, प्रकाश पटेल, राजेन्द्र सिंह फौजी, राजीव खरे, ज्योति श्रीवास्तव, सिद्धू गुप्ता ,दिनेश पाटकर, राजेन्द्र सोलंकी, राजकुमार जैन प्रिंस, सरस जैन, नरेन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, सुखबीर सिंह ठाकुर, संदीप लोधी, अमर सिंह शाक्य, , एसके मद्रासी, परशु कुशवाहा, दिनेश नायक, संजू नरवारे, प्रताप सिंह ठाकुर, सुभाष रैकवार, संतोष ठाकुर, कमल नामदेव, भारती पंथी, राजकुमारी शाक्या, अशोक विश्वकर्मा , धर्मेन्द्र ठाकुर सुदर्षन सिंह घोषी, शरद ताम्रकार, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, राजाबाबू सेन, शुभम् दुबे, बद्री प्रजापति, अनूप रघुवंशी, मदन गौर, आकाश गौर, राहुल रजक, कोमल अहिरवार, अशोक कुशवाहा, अतुल साहू, सहित अन्य नागरिक बंधु उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.