• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • 22 Year Old Karan Said I Jumped From The Auto And Fell On The Road 10 Feet Away, The Auto Was Covered With Blood, Three People Were Stuck Inside It

राजगढ़ हादसे की आंखों देखी:करण बोला- कुत्ते को बचाने के चक्कर में ऑटो रॉन्ग साइड चला गया; जीप की टक्कर से हम 10 फीट दूर गिरे, चिपकी हुईं लाशें देख कांप गया

राजगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
ऑटो में सवार करण के हाथ में चोट आई है, उसका राजगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। - Dainik Bhaskar
ऑटो में सवार करण के हाथ में चोट आई है, उसका राजगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

'मैं, अपने गांव दंडजोड़ से करीब पौने नौ बजे ऑटो में सवार हुआ था। ऑटो ब्यावरा से राजगढ़ की ओर जा रहा था। ऑटो में पहले से 5 सवारी बैठी हुई थी। अभी ऑटो हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर दूर ही पहुंचा था कि सामने एक कुत्ता आ गया। ऑटो ड्राइवर बबलू ने कुत्ते को बचाने के लिए ऑटो को मोड़ दिया। बारिश के कारण सड़क गीली थी। ऑटो एक ओर पूरी तरह से झुक गया और रॉन्ग साइड चला गया। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से आ रही तूफान जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी।

जीप की स्पीड ज्यादा होने से टक्कर लगते ही हम 4 लोग हवा में उछल गए। मैं करीब 10 फीट दूर जाकर गिरा। हाथ में चोट लगी थी। उठकर देखा तो कांप उठा। बचे हुए 3 लोग खून से लथपथ थे और ऑटो में ही बुरी तरह से फंसे हुए थे। हादसे के बाद सड़क से गुजर रहे लोग पुलिस को कॉल कर रहे थे। कुछ देर बाद पुलिस आ गई। एंबुलेंस भी आकर खड़ी हो गई। ऑटो से शवों को निकलने के लिए सभी मशक्कत कर रहे थे। बाद में क्रेन बुलाई गई। ऑटो के पिछले हिस्से को तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया और सभी को अस्पताल भिजवाया। बबलू की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल भेज दिया गया।

हादसे के इस भीषण मंजर को दैनिक भास्कर से ऑटो में सवार 22 साल के करण सिंह ने शेयर किया। सात में से जिन दो लोगों की जान बची है, उनमें करण शामिल है। करण का राजगढ़ में ही इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। जबकि एक अन्य घायल ऑटो ड्राइवर भोपाल में इलाजरत है। मरने वालों में दो महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

हादसे के बाद कई परिवारों ने अपनो को खो दिया।
हादसे के बाद कई परिवारों ने अपनो को खो दिया।

राजगढ़ में बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत:ऑटो में 7 लोग सवार थे, जीप ने मारी टक्कर, हादसे में बाप-बेटे भी मारे गए; ऑटो ड्राइवर घायल

हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में इनकी हुई मौत

  • पिपलिया गांव की रहने वाली 40 साल की संतराबाई।
  • हिरनखेड़ी के रहने वाले 70 साल के पन्नालाल और उनका बेटा 30 साल का प्रभुलाल तंवर।
  • चौकीगांव का रहने वाला 65 साल का मोर सिंह।
  • अभयपुरा की रहने वाली 70 साल की पार्वती पति मांगीलाल।
खबरें और भी हैं...