श्री खेड़ापति धर्मशाला हनुमान मंदिर:प्रतिमा के चोले को नर्मदा जल में विसर्जित करने रवाना हुए श्रद्धालु

राजगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

श्री खेड़ापति धर्मशाला हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के छोड़े हुए चोले को नर्मदा जल में विसर्जन के लिए लेकर बुधवार की सुबह श्रद्धालु होशंगाबाद के लिए रवाना हुए। इसके पहले विधि विधान से भगवान की प्रतिमा के साथ साथ छोड़े गए चोले की भी पूजा की गई।

ढोल और बाजों के साथ धर्म ध्वजा लहराते हुए श्रद्धालु नर्मदा घाट के लिए रवाना हुए। लगभग 300 वर्ष पुराने खेड़ापति मंदिर में भगवान की प्रतिमा ने सोमवार को चोला छोड़ा था। जिसके बाद मंगलवार को वैदिक तरीके से प्रतिमा को नया चोला चढ़ाकर हवन-अभिषेक किए गए।