राजगढ़ में पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसे लेकर राजगढ़ जिले में अलग-अलग जगह वाहन चेकिंग के दौरान वाहन रोककर चेकिंग की जा रही है। जिले में चेकिंग के दौरान कुछ बाइक नशे में धुत होकर बाइक चला रहे थे। नशे में धुत इन युवकों को जब पुलिसकर्मियों रोक कर पूछताछ की तो इन्होंने पुलिसकर्मियों से अनर्गल बातें करते हुए कहासुनी करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने जब ब्रीथ अनालाईजर (शराब चेकिंग) से चेक किया। जिसमें 5 बाइक चालक शराब के नशे में पाए गए। साथ ही बाइक चालकों का मेडिकल परीक्षण भी करवाया।
थाना लीमाचौहान में
मोटरसाइकिल बिना नम्बर की नीले रंग की होन्डा नियो का चालक बंशीलाल निवासी लीमाचौहान
थाना बोड़ा से
बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का चालक राजेश कुम्भकार निवासी खेरासी।
थाना कोतवाली राजगढ़ से
बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का चालक मेहरवान तंवर उम्र 27 साल निवासी हमीरपुर।
थाना यातायात राजगढ़ से
बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का चालक धीरप वर्मा उम्र- 28 निवासी धनवासकला थाना कालीपीठ
थाना माचलपुर से
बिना नम्बर की मोटरसाइकिल का चालक धर्मराज गुर्जर उम्र 20 साल निवासी कुमड़ा।
उक्त प्रकरणों में मौके पर वाहन चालकों से शराब के नशे में होने से उक्त वाहनों को जब्त किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.