• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Recited Hanuman Chalisa While Sitting On The Road, Shouted Slogans Of Jai Hanuman Ji From The Stage

दिग्गी पुत्र हनुमान की शरण में:सड़क पर बैठकर किया हनुमान चालीसा का पाठ, मंच से लगाए जय हनुमान जी के नारे

2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
चालीसा का पाठ करते पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह व अन्य कांग्रेसी। - Dainik Bhaskar
चालीसा का पाठ करते पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह व अन्य कांग्रेसी।

राजगढ़। पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह मंगलवार को सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए नजर आए। झांझ-मंजीरा के साथ उन्होंने पूरा पाठ किया व मंच से ही जय श्रीराम के साथ हनुमान जी के भी जयकारे लगाए। इस दौरान उन्होंने सरकार को सद‌् बुद्धि देने के लिए बजरंगबली से प्रार्थना की। मौका था कांग्रेस की किसान सम्मान यात्रा के समापन कार्यक्रम का। ब्यावरा विधायक रामचन्द्र दांगी द्वारा ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विधायक व कांग्रेस नेता तीन दिवसीय किसान सम्मान पद यात्रा का समापन कर रहे थे। इसमें पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह शामिल हुए थे। पदयात्रा का समापन विधानसभा क्षेत्र में 25 किलोमीटर पैदल चलकर ब्यावरा में किया। सिंह व ब्यावरा विधायक रामचन्द्र दांगी और कांग्रेस नेताओं द्वारा ढोलक व झांझ-मंजीरे के साथ हनुमान चालीसा पाठ किया गया। इसी दौरान मंच से जयवर्धन सिंह श्रीराम और हनुमान जी के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री सिंह ने किसानों को हो रही समस्याओं के लिए सरकार को सद् बुद्धि मिले, ऐसी हनुमान जी से कामना की।

खबरें और भी हैं...