• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • This Time Pradosh Will Be Observed On 5th August And 20th August In Sawan With Four Mondays, Shukla Paksha Will Be Of 14 Days.

इस बार 29 दिन का श्रावण मास:इस बार चार सोमवार के साथ सावन में 5 अगस्त व 20 अगस्त को प्रदोष व्रत रहेगा, शुक्ल पक्ष 14 दिन का रहेगा

राजगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

महादेव का प्रिय महीना सावन इस बार 29 दिन का ही होगा। 25 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण में कृष्ण पक्ष की द्वितीया और शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का क्षय है। हालांकि, कृष्ण पक्ष में छठ तिथि दो दिन रहेगी। यानी कृष्ण पक्ष तो पूरे 15 दिन का होगा, लेकिन शुक्ल पक्ष 14 दिन का ही रहेगा। पंचांग का पांचवां महीना सावन 22 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि सावन का महीना रविवार से शुरू होकर रविवार के दिन ही समाप्त होगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार सावन में नवमी तिथि की हानि हो रही है। इसके परिणामस्वरूप भारत के किसी राज्य में सत्ता परिवर्तन का योग बन रहा है।

कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद खोयरी बैजनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए हैं। ऐसे में इन शिवालयों में तैयारियों के लिए भक्त पहुंचने लगे है। जहां सावन मास के दौरान विभिन्न गतिविधियां होंगी। मनकामनेश्वर मंदिर के साथ ही शिवजी की छत्री पर भी भक्तों ने योजना तैयार की है, क्योंकि पिछले साल भी कोरोना के चलते यहां धार्मिक आयोजन नहीं हो सके थे।

अशून्य शयन व्रत 25 को: कृष्ण पक्ष में द्वितीया क्षय होने से अशून्य शयन व्रत रविवार 25 जुलाई को ही रहेगा। सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए व्रत में लक्ष्मीजी को भगवान विष्णुजी के गोद में शयन कराकर दोनों की पूजा शाम को करने का विधान है।

दो प्रदोष और चार सोमवार आएंगे, शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू, होगा विशेष श्रृंगार
सावन में चार सोमवार और दो प्रदोष व्रत रहेंगे। इसके अलावा कई विशेष शुभ योग भी आएंगे। ऐसी मान्यता है कि इस महीने में किए गए सोमवार के व्रत का फल बहुत जल्दी मिलता है। उधर, महादेव की आराधना और भक्ति के लिए शिव मंदिरों में तैयारियां होने लगी।

रंग-रोगन और रिपेयरिंग के काम के साथ भक्त भोलेनाथ के विशेष श्रृंगार की तैयारी भी कर रहे हैं। पिछले सावन में मंदिर बंद होने से इस बार सावन के महीने में रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के विशेष आयोजन होंगे।

सावन के महीने में आएंगे चार सोमवार
पहला सोमवार: 26 जुलाई
दूसरा सोमवार: 02 अगस्त
तीसरा सोमवार: 09 अगस्त
चौथा सोमवार: 16 अगस्त
सावन के महीने की पूजा-विधि

  • ज्योतिषियों के अनुसार श्रद्धालु सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
  • सभी देवी-देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
  • शिवलिंग पर गंगा जल-दूध चढ़ाएं या अभिषेक करें।