• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Two People Brought To The Police Station For Questioning On Suspicion Of Theft Ran Away With Handcuffs

राजस्थान सीमा के गांव से दाेनाें काे लाई थी पुलिस:चोरी के संदेह में पूछताछ के लिए थाने लाए गए दो लाेग हथकड़ी समेत भागे

राजगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जून माह में पुलिस के लिए सिरदर्द बन गईं सुठालिया नगर की चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने थाना प्रभारी दुर्जन सिंह तक को लाइन अटैच कर राम सिंह रघुवंशी काे थाने की कमान साैंपी थी। चाेरी के संबंध में दो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने में पूछताछ के लिए लाया गया लेकिन दोनों ही मौका पाकर थाने से भाग गए। अब पुलिस ने दोनों लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

थाना प्रभारी ने गुना जिले की चांचौड़ा में राजस्थान सीमा पर बसे गांव जूनापानी से रंजीत पुत्र कल्याण भील और अमासेर नाईपुरिया निवासी उसके रिश्तेदार रामसिंह भील को चोरियों के संबंध में पूछताछ के लिए थाने में लाकर बैठाया था। पूछताछ में ना तो उनसे कोई माल बरामद हुआ और न ही कोई ठोस सबूत मिला था।

हालांकि दोनों ने अपना जुर्म जरूर कबूल कर लिया था। इस पर दोनों को हथकड़ी लगाकर बैठाया गया था। इधर सुठालिया थाने में पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में बैठाए गए दोनों व्यक्ति मौका पाकर मंगलवार की सुबह 5 बजे थाने से भाग गए।

खबरें और भी हैं...