• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • 99 Thousand 40 People Have To Take Second Dose, Administration Alert Due To Fear Of Third Wave

सीहोर में टीकाकरण:99 हजार 40 लोगों को लगना है दूसरा डोज, तीसरी लहर की आशंका से प्रशासन अलर्ट

सीहोरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जिला अस्पताल, सीहोर - Dainik Bhaskar
जिला अस्पताल, सीहोर

कोरोना की तीसरी लहर की संभवना के बीच जिले में वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग भले ही सजगता का दावा करें। लेकिन अभी भी हजारों लोगों को वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगना बाकी है। जानकरी के अनुसार, कोरोना से बचाव के लिए कोविड गाइडलाइन पालन के अलावा टीकाकरण भी जरूरी है। पहला डोज लगवाने के लिए लोगों ने काफी सतर्कता दिखाई। लेकिन दूसरा डोज लगवाने में देरी किया जा रहा है। सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि अभी भी जिले में 99 हजार 40 लोगों को कोविड का दूसरा डोज लगना बाकी है।

स्वास्थ्य विभग समय-समय पर वैक्सीनेशन महाअभियान भी चला रहा है। इसके बाद भी इतनी बड़ी संख्या में दूसरा डोज ना लगना वैक्सीनेशन महाअभियान पर सवाल खड़े करता है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के शैलेश सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन पर पूरा फोकस किया जा रहा है। टीकाकरण जारी है।