• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Coming From Behind The Shop, An Unknown Person Crossed 40 Thousand Rupees From The Firecracker Shop.

सीहोर में पटाखे की दुकान से चोरी:दुकान के पीछे से आकर अज्ञात व्यक्ति ने पटाखे की दुकान से पार किए 40 हजार रुपए

सीहोर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दुकानदार पवन अरोरा। - Dainik Bhaskar
दुकानदार पवन अरोरा।

सीहोर के बीएसआई मैदान पर लगी अतिशबाजी की दुकानों पर इस साल अच्छी ग्राहकी हुई। लेकिन दुकान नंबर 116 के दुकानदार के लिए अच्छी ग्राहकी भी उस समय परेशानी का कारण बन गई, जब दुकान के गल्ले से चालीस हजार रुपए चोरी हो गए।

जानकारी के अनुसार नगर के बीएसआई मैदान पर इस साल 141 अतिशबाजी की दुकानें लगी थीं। दीपावली पर अच्छी ग्राहकी थी। लगभग हर दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। इसी दौरान दुकान नंबर 116 में जब दुकानदार पवन अरोरा पटाखे बेचने में व्यस्त थे। तभी गुरुवार रात को अज्ञात व्यक्ति दुकान के पीछे से आकर गल्ले में रखे चालीस हजार रुपए चुरा ले गया। दुकानदार पवन अरोरा ने बताया कि चोरी की शिकायत थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।