वॉच संबंधित कार्यशाला का आयोजन:विद्यार्थियों और शिक्षकों ने UNICEF और ICMR के साथ किया विजिट, क्विज विजेताओं को दिए पुरस्कार

सीहोरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शासकीय हाई स्कूल झरखेड़ा में विद्यार्थियों एंव शिक्षकों से वॉच संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक शिक्षा केन्द्र सीहोर ने बताया कि इस कार्यशाला में अखिल भारतीय स्तर के 30 विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट पब्लिक हेल्थ, पर्यावरण विज्ञान, सामुदायिक चिकित्सा, शिशु चिकित्सा विषय बॉश के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यूनिसेफ और आईसीएमआर निरह वॉश टीम के साथ विजिट किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से बातचीत संवाद करके साथ ही बॉश आधारित प्रतियोगिताओं प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किए गए।

कार्यशाला में आइसीएमआर राष्ट्रीय पर्यावरणीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान भोपाल के डॉ. विशाल दीवान, वैज्ञानिक "ई" भारत के विभिन्न राज्यों छत्तीसगढ़, गुजरात , राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि के डॉक्टर्स द्वारा सहभागिता कर गतिविधियों का आयोजन रोचक एवं आकर्षक तरीके से किया जाकर बच्चों को जल बचाने, हाथ धोने आदि विषयों पर चर्चा कर अभिप्रेरित किया गया।

खबरें और भी हैं...