• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • The Effigy Of The Producer Of The Film Satyanarayan Katha Was Burnt, A Memorandum Submitted To The SDM In The Name Of The Minister Of Information And Broadcasting

सत्यनारायण कथा फिल्म का विरोध:सत्यनारायण कथा फिल्म के निर्माता का फूंका पुतला, सूचना प्रसारण मंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीहोर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सत्यनारायण कथा फिल्म के निर्माता का पुतला फूंककर ज्ञापन दिया। - Dainik Bhaskar
सत्यनारायण कथा फिल्म के निर्माता का पुतला फूंककर ज्ञापन दिया।

फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला ने हिंदू धर्म के प्रति भगवान विष्णु की कथा के नाम पर अपनी फिल्म का नाम सत्यनारायण कथा रखा है। जिससे समस्त हिंदु सनातनी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिसको लेकर समस्त हिंदू समाज व बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, कालू सोनी के नेतृत्व में सूचना प्रसारण मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम विजयकुमार मंडलोई को दिया।

ज्ञापन में बताया कि फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला भारतीय संस्कृति व परंपराओं का अपमान करते हुए हिंदू समाज के देवी देवताओं व समस्त हिंदू समाज के माध्यम से पूरी फिल्में भेदभावपूर्वक बनाई है।

वहीं हिंदू समाज के धर्म को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का प्रयास किया है। बजरंग सेना ने मांग की कि फिल्म निर्माता पर देशद्रोही व सांप्रदायिकता फैलाने वाला केस दर्ज किया जाए। अन्यथा समस्त हिंदू सनातनी व बजरंग सेना उग्र आंदोलन करने पर विवश होगी। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

बजरंग सेना बायपास चौपाटी से सैकड़ों वाहनों का काफिलों के साथ बस स्टैंड होते हुए भोपाल नाका, कालोनी चौराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां जमकर साजिद नाडियावाला के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात एक ज्ञापन एसडीएम विजयकुमार मंडलोई को सौंपा। जिसमें जिलाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, जिला संगठन मंत्री अजय पटेल,कमलेश मीना,कुमेर सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष कालू सोनी, नगर उपाध्यक्ष प्रशांत राकेश श्रीवास्तव,रामभरोसे वर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक राठौर, पीयूष राठौर,अजय सोनी ,राहुल राठौर, आदित्य जोशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने जुलूस के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

खबरें और भी हैं...