फुटबॉल शिविर का आयोजन:1 मई को होगा प्रथम चरण का समापन, गोल करने की कलाएं भी सिखाई

सीहोरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के चर्च मैदान पर पूर्व जिला खेल अधिकारी आनंद स्वामी की स्मृति में जारी फुटबाल प्रशिक्षण शिविर में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में स्ट्राइकर अशिका जैन के शानदार दो गोलों की मदद से सीहोर गर्ल्स ने सीहोर जूनियर को 6-7 से हराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तराशने और खेल की बारीकियों से अवगत करने के लिए कोच मनोज कन्नोजिया, मनोज अहिरवार और विपिन पवार आदि के द्वारा नियमित रूप से खेल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं इन दिनों यहां पर आने वाले खिलाड़ियों को चार गु्रप में शामिल कर मैचों का आयोजन किया जा रहा है। खेले गए पल-पल रोमांचक से भरे सीहोर गर्ल्स और सीहोर जूनियर के मुकाबले का आयोजन किया गया था। इस कांटे के मुकाबले में सीहोर गर्ल्स ने सीहोर जूनियर को मात दी।

इस मुकाबले में सीहोर गर्ल्स की ओर से अशिका जैन, आकृति गौर और दृष्ठि केवट ने दो-दो गोल किए थे और सलोनी यादव ने एक मात्र गोल किया। इस पूरे मुकाबले के दौरान पहले हाफ में पिछड़ी सीहोर गर्ल्स की ओर से स्ट्राइकर ने मैच के अंतिम समय में एक गोल कर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। वहीं सीहोर जूनियर की ओर से ऋषभ वर्मा ने दो गोल, शुभ शर्मा, प्रशांत पुरोविया, रोनक और अंकित ने एक-एक गोल किया। मुकाबले में पहले हाफ तक सीहोर गर्ल्स की टीम सीहोर जूनियर से 3-5 से पीछे थी, लेकिन हाफ के बाद दृष्टि केवट और अशिका जैन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

अभ्यास के दौरान दी जा रही खिलाड़ियों को गोल करने की कला

कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से जारी पूर्व खेल अधिकारी आनंद स्वामी की स्मृति में जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान यहां पर शामिल 80 से अधिक खिलाड़ियों को पावर एक्साइज के अलावा गोल करने की कला के अलावा अन्य विधिओं में परम्परागत किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...