खेल सामग्री घोटाले:घोटाले को उजागर हुए 10 दिन बीते जांच दल ने नहीं की रिपोर्ट प्रस्तुत

सीहोर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शिक्षा विभाग में हुए खेल सामग्री घोटाले को उजागर हुए 10 दिन बीत चुके है। इस दौरान जांच दल का गठन किया था इसके बाद भी दल रिपोर्ट पेश नहीं कर सका। यहां तक कि जांच के लिए बनाया दूसरा दल अभी तक स्कूलों में पहुंचा ही नहीं है।

पहले जांच दल ने भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था और नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में बैठकर पूरी जांच रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन इस पर सवाल उठाए गए तो डीईओ ने दूसरा दल बनाया था। यह दल 7 जुलाई को बनाया गया। इसे बनाए भी लगभग 8 दिन बीत चुका हैं और अभी रिपोर्ट नहीं पहुंची है।

अभी प्रस्तुत करना है रिपोर्ट

  • जांच दल द्वारा अपनी रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। संभवत: गुरुवार तक रिपोर्ट आने की संभावना है। -एसपीएस विसेन, जिला शिक्षा अधिकारी
खबरें और भी हैं...