खकनार जनपद सीईओ एससी टेमने ने शनिवार को क्षेत्र के तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि एक दिन पहले जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया ने तालाब निर्माण की स्थिति बेहतर नहीं होने पर सभी जगह पंचायत सचिव, रोजगार सहायकों को फटकार लगाई थी।
दूसरे दिन जनपद पंचायत सीईओ एससी टेमने ईई सुनिल बोदड़े, एई एमएस सोलंकी, उपयंत्री अजय मोरे के साथ तालाबों के काम की स्थिति देखने पहुंचे। उन्होंने ग्राम बोरसल की साइड देखी। यहां कमियां पाई गई। जिसे सुधारने के लिए कहा गया।
इसके बाद मांडवा, सागफाटा और बड़ीखेड़ा पहुंचे। बड़ीखेड़ा में काली मिट्टी डालने को कहा गया। सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान रतागढ़ पंचायत सचिव सुनिल महाजन, मांडवा सचिव सुनिल पटेल, बड़ीखेड़ा प्रभारी सचिव नागेष आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.