स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल परिसर में 2 दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। गुरुवार को दूसरा दिन है। बुधवार को करीब 1400 मरीजों का चेकअप हुआ। वहीं, आज 1 बजे तक करीब 400 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। शाम तक करीब 500 से ज्यादा और मरीजों के आने की संभावना जताई गई।
कैंसर जैसी बीमारी पर ही सलाह दी
CMHO डॉ राजेश सिसौदिया ने बताया कि मेले में इंदौर, खंडवा मेडिकल कॉलेज, स्थानीय डॉक्टर्स ने मरीजों की नॉर्मल और सीरीयस बीमारियों का इलाज किया। शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर में कैंसर जैसी घातक बीमारियों के इलाज पर भी सलाह दी गई।
इसके अलावा टीबी, लेप्रोसी, हाइपरटेंशन, ह्रदय रोग, किडनी रोग, फेफड़े रोग की बीमारियों का इलाज कर फ्री में दवाइयां भी बांटी गईं। जिन मरीजों का ऑपरेशन होना है। उन्हें भी चिन्हित किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.