नेपानगर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू हो गया। मंगलवार सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ब्लाक लेकर 2 गर्डर डालने का काम कराया गया। इसके कारण कुछ यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई, हालांकि काम ऐसे समय में कराया गया जब सुबह के समय अप और डाउन की ओर से आने जाने वाली ट्रेनें निकल चुकी थी।
रेलवे द्वारा संजय नगर क्षेत्र में ओवरब्रिज को एक से दूसरे छोर पर जोड़ने के लिए 2 गर्डर महाबलि क्रेन के माध्यम से चढ़ाए गए। इसके लिए सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक ब्लाक लिया गया।
तत्कालीन विधायक ने कराई थी ब्रिज की स्वीकृति
करीब 34 करोड़ के रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति 2015 में तत्कालीन विधायक स्व. राजेंद्र दादू ने कराई थी। रेलवे ओवरब्रिज का काम दो भागों में काम होना था। पहला भाग मप्र सेतु निगम द्वारा पूरा कराया जाना था। सेतु निगम ने 2017 में कुछ काम पूरा करा लिया था। जबकि 2021 में सेतु निगम का सारा काम पूरा होकर केवल रेलवे के अधीन काम बचा था, लेकिन बीच में लॉकडाउन सहित अन्य कारणों से काम आगे बढ़ता गया। अब जाकर इसका काम सोमवार से शुरू किया गया था। मंगलवार को ब्लाक लेकर 2 गर्डर डाले गए। अब 1 दिसंबर को भी बचा हुआ काम पूरा कराया जाएगा।
विधायक, सांसद ने की थी रेलमंत्री से मुलाकात
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने इसे लेकर रेलमंत्री से मुलाकात कर काम चालू कराने की मांग की थी। वहीं कुछ दिन पहले नगर पालिका उपाध्यक्ष सरला प्रवीण काटकर ने भी मप्र के लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर काम चालू कराने की मांग की थी।
यह ट्रेनें प्रभावित
कर्नाटक एक्सप्रेस खंडवा पहुंच गई थी। लेकिन ब्लाक के कारण असर पड़ा। कुछ देर यह ट्रेन बगमार स्टेशन पर खड़ी रही। 12.30 बजे तक ब्लाक पूरा होने पर ट्रेनों का आवागमन सुचारू हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.