बुरहानपुर में आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रतिभा दीक्षित ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार बयानी हमला किया है। भारतीयों ने 2014 के बाद बड़ी उम्मीद और आशाओं के साथ केंद्र में स्पष्ट बहुमत के साथ भारी भरकम सहयोग के साथ इस उम्मीद पर भेजा था कि मोदी जी जब सत्ता में आएंगे तो आम गरीब जनता, मध्यम वर्गीय परिवार को राहत प्रदान करेंगे। महंगाई कम करेंगे, रोजगार देंगे, देश को उन्नति और विकास के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने 7 साल से संपूर्ण हिंदुस्तान की जनता को ठगने के अलावा कोई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार नाकाम साबित हो रही है। ताजा उदाहरण घरेलू गैस पर 50 रुपए बढ़ा दिए गए। पहले ही जनता कोरोना के कारण आर्थिक रूप से पंगु हो चुकी है। ऊपर से केंद्र सरकार मरहम तो नहीं लगा रही हैं जख्म पर जख्म दिए जा रही हैं। महंगाई के कारण किचन का सारा बजट गड़बड़ा गया है। तेल, शक्कर, साबुन रोजमर्रा खाने का गेहूं, चांवल ऊपर से इस महंगी घरेलू गैस ने कमर तोड़ दी। उज्जवला गैस योजना चालू की थी तब सरकार ने मार्च में गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाए थे। यह सिलसिला लगातार चल रहा है। ऊपर से मई 2020 से सब्सिडी खत्म कर दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.