बुरहानपुर में चोरी:एक साथ 12 किसानों के खेतों से केबल, र्स्टाटर, ड्रिप चोरी, केस दर्ज

बुरहानपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेपानगर में चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। एक दिन पहले अंधारवाड़ी में अज्ञात बदमाशों ने 12 से अधिक किसानों के खेतों से केबल, र्स्टाटर, ड्रिप आदि चुराई थी। इसकी शिकायत पीड़ित किसानों ने पुलिस को की।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक साथ अंधारवाड़ी के करीब दर्जनभर से अधिक किसानों खेतों से केबल आदि चोरी की। शनिवार शाम किसानों ने इसकी शिकायत नेपानगर थाने में की। चोरी की वारदातों से किसान आक्रोशित हैं। किसानों का कहना है पहले ही बिजली कटौती के कारण सिंचाई के लिए परेशानी उठा रहे हैं तो वहीं अब केबल चोरी होने से परेशानी बढ़ गई है। बदमाश कहीं केबल काट लिए तो कहीं से र्स्टाटर, ड्रिप चुराकर ले गए।

इन किसानों के यहां हुई चोेरी

अंधारवाड़ी में किसान संभाजी पाटनकर, रामराव जगताप, संजय पाटनकर, रषीद पटेल, किषोर बराहटे, विजय पाटिल, दिनेष बरहाटे, विजय लोखंडे सहित अन्य किसानों के खेतों से केबल चोरी हुई है।