बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें करीब 8 हजार से ज्यादा राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गए। इसके लिए 13 खंडपीठ बनाई गई है। जिसमें 12 बुरहानपुर और 1 नेपानगर बनी। सभी जगह बैंक, बीएसएनएल, बिजली कंपनी, आपराधिक प्रकरण, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों की सुनवाई कर आपसी सहमति से अधिकांश प्रकरणों का निराकरण किया।
जिला न्यायाधीश ने किया खंडपीठ का निरीक्षण
विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित नेशनल लोक अदालत की खंडपीठों का जिला और सत्र न्यायाधीश अतुल्य श्राफ ने निरीक्षण किया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष शुक्ल ने बताया कि सभी 13 खंडपीठ में आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया गया। शाम तक कितने प्रकरण निपटेंगे इसकी जानकारी सामने आएगी। इस दौरान कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश मोहन पी तिवारी, अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष युनुस पटेल सहित अन्य अधिवक्ताओं का सहयोग रहा। प्रकरणों के निराकरण होने पर जिला न्यायाधीश द्वारा पक्षकारों को पौधे भी वितरित किए गए। प्री-लिटिगेशन के 6669 और लिटीगेशन के 1790 मामले लोक अदालत में रखे गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.