बाबा छोटा‎ अजमेर दरगाह का उर्स आज:गुलाबगंज में निकला संदल शरीफ, समाजजन की भारी भीड़

बुरहानपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

लालबाग क्षेत्र के गुलाबगंज से शेरे वाले बाबा छोटा‎ अजमेर दरगाह के उर्स पर संदल निकाला गया। ढोल ताशों के बीच संदल‎ क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से दोबारा दरगाह पहुंचा। जहां चादर शरीफ चढ़ाई गई।‎ संदल में कांग्रेस नेता हर्षित ठाकुर भी पहुंचे। संदल समिति ने उन्हें‎ साफा बांधा। संदल समिति के अध्यक्ष हफिज मंसूरी ने बताया. पातोंडा रोड‎ स्थित दरगाह पर जायरीन जियारत के लिए पहुंचे। अकीदत के फूल चढ़ाए।‎ देश और दुनिया में सुख व शांति की दुआ की।‎

हर साल होता है आयोजन

यहां हर साल काफी धूमधाम से आयोजन होता है, लेकिन दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण परेशानी आ रही थी। इस बार संदल शरीफ में क्षेत्र सहित आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंचे।