परिवार के साथ खेत में बीज की बोवनी करने गए एक व्यक्ति की संदेह जनक स्थिती में लाश मिली है। मामला खातला गांव का है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। दरअसल खातला गांव के निवासी डालीराम पिता रूपचंद 45 अपने परिवार के साथ खेत में बोवनी करने गया था। बुधवार शाम में परिवार के सभी लोग घर आ गए लेकिन तब डालीराम खेत पर ही रुक गए। कुछ देर बाद उसका बैल भी घर आ गया। लेकिन डालीराम नहीं आया। तब परिजन को शंका होने पर खेत में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था।
परिजन ने जताई हत्या की आशंका
परिजन ने कहा-उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कहा जब शाम तक भी डालीराम घर नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंचे। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मामले की जांच की जा रही है।
खेत में परिवार के साथ बोवनी करने गए एक व्यक्ति की संदेहास्पद परिस्थिति में लाश मिली। मामला ग्राम खातला का है। गुरूवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम खातला में डालीराम पिता रूपचंद 45 अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में बोवनी करने गया था। बुधवार शाम में परिवार के सभी लोग घर आ गए तब डालीराम खेत में ही था। कुछ देर बाद उसका बैल भी खुद ही घर आ गया, लेकिन डालीराम नहीं आया। तब परिजन को शंका होने पर खेत में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था।
परिजन ने जताई हत्या की आशंका
परिजन ने कहा-उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए कहा जब शाम तक भी डालीराम घर नहीं लौटा तो परिजन वहां पहुंचे। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मामले की जांच की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.