अक्षरधाम कॉलोनी के लोगों की अजीब परेशानी-:महिलाएं बोलीं-रविवार के दिन छुट्टी मार देता है वॉटरमैन, रोज केवल 20 मिनट आता है पानी

बुरहानपुर (म.प्र.)14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर में स्थित अक्षरधाम कॉलोनी के रहवासियों को पीने का पानी बराबर नहीं मिल रहा है। रविवार के दिन तो पानी की छुट्टी रहती है। दरअसल रहवासियों का कहना है कि हर रविवार को यहां पानी छोड़ने वाला वॉटरमैन छुट्टी मार देता है। ऐसे में काफी परेशानी होती है। प्रतिदिन भी करीब 20 मिनट ही पानी छोड़ा जाता है। अगर कुछ कहें तो अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसकी शिकायत लेकर काफी संख्या में महिलाएं और कॉलोनी के रहवासी जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। अफसरों ने समस्या के निराकरण की बात कही।

अक्षरधाम कॉलोनी की रहवासी योगिता राहुल ठाकुर, मोनाली गणेश मर्चेंट, शशिकला, ललिता महाजन, सुनीता आदि का कहना है कि हम पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान हो गए हैं। रहवासियों ने कहा हमारे यहां केवल 20 मिनट ही पानी आता है। हमारे यहां पानी छोड़ने का टाइम बढ़ाया जाए और वॉटरमैन को बदलना चाहिए।

राम चौधरी ने बताया हमारा क्षेत्र ऐमागिर्द में लगता है। सचिव को भी शिकायत की थी तो उन्होंने कट आउट ही निकाल दिया। उनका कहना है कि नगर पालिका में कॉलोनी आती है। अफसरों ने शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खबरें और भी हैं...