अवैध कब्जा:प्रशासन ने बदमाश के अतिक्रमण को हटाकर आम रास्ता खुलवाया

बारीगढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गौरिहार जनपद की ग्राम पंचायत प्रकाश बम्होरी में पंचायत भवन से लेकर बस्ती को ओर जानी वाली मुख्य सड़क पर गांव के बदमाश व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लोगों का आवागमन बंद कर दिया था। शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटवा कर रास्ता खुलवाया। ग्राम के ही कल्लू यादव पिता स्वामीदीन यादव ने मुख्य सड़क में अवैध रूप से कब्ज कर सड़क को बंद कर दिया था।

जिससे नालियों का गंदा पानी बीच सड़क में भर गया था और आने जाने वाले राहगीर आवागमन नहीं कर पा रहे थे। गंदा पानी अधिक मात्रा में एकत्रित होने के कारण मच्छर जनित बीमारियां भी हो रही थीं। शिकायत मिलने पर तहसीलदार गौरिहार शैवाल सिंह ने 4 सदस्यीय टीम गठित इस कार्य की जांच करवाई। जांच में रास्ता में अतिक्रमण पाया। इस पर पुलिस बल के सहयोग से आम रास्ते का अतिक्रमण तुड़वाया और भरे हुए पानी की निकासी करवाई। आवागमन बाधित न हो इसके लिए रास्ता साफ भी करवाया।

खबरें और भी हैं...