पुलिस की कार्रवाई:पुलिस ने बाइक चोरी के दो आरोपियों को पकड़ा

चंदला13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पुलिस ने बाइक चोरी के मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार 23 फरवरी की रात 9:30 बजे चंदला कस्बे के वार्ड नंबर 14 में कपड़ा व्यवसायी कमलेश कुमार गुप्ता के घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई थी।

जिसकी शिकायत चंदला थाने में की गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटरा गांव में दबिश देकर आरोपी धर्मेंद्र सिंह एवं विदुर सिंह दोनों को पकड़ा। आरोपियों ने चोरी की घटना को कुबूल किया।

खबरें और भी हैं...