खजुराहो में एक जापानी पर्यटक हिंदू धर्म से इतना प्रभावित हुआ कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया। उसने अपना जापानी नाम कैनजी सिमी से हिंदी नाम सुमित रख लिया। कैन जी सिमी ने बताया कि पूरी दुनिया में हिंदू धर्म सबसे अच्छा है और इस धर्म को अपनाना मेरा स्वयं का फैसला है। कैन जी के मित्र अविनाश तिवारी ने बताया की वह पूजा करते समय गायत्री मंत्र पढ़ते हैं। वह लगभग 5 सालों से सनातन संस्कारों को मान रहे हैं। वह नवरात्रि में व्रत रखते हैं और बनारस में शिव अभिषेक भी करवा चुके हैं।
सुमित के भारतीय मित्र खजुराहो निवासी अविनाश तिवारी ने कहा कि इनसे मेरी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उस दौरान इनके हिंदुत्व प्रेम को इन्होंने देखा और समझा, तो बहुत अच्छा लगा। उसके बाद मेरी इनसे मित्रता भी हो गई। उन्होंने बताया कि यह बनारस जाकर अभिषेक भी कर चुके हैं और ओम नमः शिवाय और जय श्री राम के जाप के साथ हिंदुत्व के प्रति इनकी बहुत गहरी आस्था है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चों का हिंदू धर्म के प्रति लगाव नहीं है, लेकिन वह पूरी तरह से हिंदू धर्म के लिए समर्पित हैं। आज खजुराहो पहुंचकर उन्होंने हनुमान मंदिर में पूरे लगन के साथ पूजा भी की।
भगवान दे हिंदू परिवार में जन्म
खजुराहो के त्रिलोखर धाम हनुमान मंदिर में इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया था। जिसमें जापानी पर्यटक सुमित (कैनजी सिमी) पहुंचे, इन्होंने सुंदर कांड पाठ में भाग लेकर हनुमान जी महाराज की आरती भी उतारी। उन्होंने दंडवत होकर भगवान को प्रणाम किया और प्रसाद ग्रहण किया। इंजीनियर ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि इनकी हिंदू धर्म के प्रति आस्था को देखकर वह भी अचंभित हैं। अगले जन्म में भगवान इन्हें मानव जीवन दे तो भारत में हिंदू परिवार के घर ही जन्म दें।
जापानी पर्यटक ने की पूजा पाठ
जापानी पर्यटक परिवर्तित नाम सुमित ने खजुराहो पहुंचकर और मंदिर में पूजा करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त की। इनके चेहरे से खुशियां स्पष्ट देखी जा सकती थी। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रकाश पांडे, विश्व हिंदू परिषद से राजकुमार गंगेले, संघ कार्यकर्ता आनंद चतुर्वेदी, रिंकू रजक सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.