कार और बाइक की जोरदार टक्कर:​​​​​​​बाइक को उड़े परखच्चे, भाई-बहन की मौत; एक साथ होगा अंतिम संस्कार

खजुराहो4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के बमीठा थाना अंतर्गत ग्राम गंज के लखैरी रोड पर जटापहाड़ी के पास कार और बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक हादसे में भाई की बहन की मौके पर ही मौत हो गईं। मृतक युवक अपने घर का इकलौता बेटा था।

दरअसल, देवीदीन अपनी बड़ी बहन को लेकर राजनगर में बाइक की किस्त एजेंसी में जमा करके लौट रहा था। तभी राजनगर गंज मार्ग पर जटापहाड़ी तिगैला के पास बिना नंबर की महिंद्रा जीप आ रही थी। इस दौरान बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार को कुछ नहीं हुआ। हादसे में देवीदीन पिता हरदास (16) की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बड़ी बहन बबीना भागवती पिता हरदास (18) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दोनों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार

मृतकों के परिजन ने बताया कि देवीदीन घर का इकलौता चिराग था। चार बहनों में अकेला भाई था। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शौक का माहौल है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को भाई-बहन का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...