खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की सफलता के लिए हवन:बागेशर धाम में अतिथियों का साल श्रीफल से हुआ सम्मान

खजुराहो3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए बागेश्वर धाम में हवन किया गया। इस आयोजन में महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतांनन्द सास्वती जी हरिद्वार, दिलवाले, त्रिमूर्ति, दिलजले, डिस्को डांसर, दुश्मनी, हिंदुत्व जैसी फिल्मों के निर्देशक करण राजदान मुंबई, पंजाब एंटी टेररिस्ट फ्रंट के प्रमुख मनिंदर जीत सिंह जी बिट्टा, थाईलैंड निवासी जयपुर के जवाहारात व्यवसायी सुनील कोठारी और वैधराज माखन शामिल हुए।

बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने फिल्म फेस्टिवल के अतिथियों का साल और श्रीफल और चांदी से निर्मित बागेश्वर धाम की प्रतिमा भेंट कर सभी का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सभी संतों ने खजुराहो और भारत वर्ष के सभी प्राचीन मंदिरों में प्रदर्शन रोकर दर्शन व्यवस्था के लिए पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी, आचार्य विद्यासागर जी, हनुमत मन्नत महाराज जी, दीदी मां रिताम्भरा जी, हरिहर महाराज जी के संकल्प का समर्थन किया |

ये लोग रहे मौजूद
इस शुभ अवसर पर श्री मतंगेश्वर सेवा समिति के पंडित सुधीर शर्मा, जुगल किशोर सेवा समिति पन्ना के गुड्डू तिवारी, हाईराइस फिटनेस सेंटर के सचिन पाठक, पर्यटक सहायक परशुराम तिवारी, खजुराहो क्राफ्ट बाजार के चन्दर भाई आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...