छतरपुर जिले के चंदला कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को कुछ लोग मुख्य सड़क पर लात घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटने वाला शख्स चंदला का मोनू भुर्जी नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। वायरल वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में चंदला थाना पुलिस का कहना है कि मोनू भुर्जी नाम का युवक आदतन अपराधी है जिस पर पहले से ही 18 मामले दर्ज है, और यह कट्टा लहरा कर दहशत फैला रहा था ,पुलिस ने मोनू भुर्जी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था।
हथियार का कर रहा था प्रदर्शन
पीटने वाला व्यक्ति आदतन अपराधी बताया जा रहा है जो कि कट्टा लेकर लहराते हुए इलाके में दहशत फैला रहा था। जिसको लोगों ने चप्पलों और लात घूंसो से जमकर पीटा। इस मामले में दूसरा पहलू यह भी है कि मोनू भुर्जी के साथ सरेराह बेरहमी से मारपीट करने वाले लोगों पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है इससे कई सवाल खड़े होते है क्या आरोपी या अपराधी को मारने की इजाजत पुलिस या कानून देता है और अगर ऐसा नहीं तो अभी तक किसी पर एफआईआर क्यों नहीं।
पुलिस बोली शिकायत पर होगी कार्रवाई
पुलिस की मानें तो पुलिस का कहना है वीडियो आज ही वायरल हुआ है और उनके खिलाफ किसी ने कोई कंप्लेंट नहीं की है अगर कोई शिकायत करने आता है तो निश्चित ही उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
पूरा मामला शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विवाद का है क्योंकि पिटने वाले शख्स मोनू भूर्जी की बहन रेखा भुर्जी जिन्होंने यह आवेदन दिया है वह शासकीय स्कूल में प्रधानाध्यापिका है। शासकीय स्कूल की भूमि पर यादव समाज के दबंगों ने वर्ष 2019-20 में कब्जा किया था जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका के द्वारा की गई थी उसके बाद तत्कालीन तहसीलदार पीयूष दीक्षित में अतिक्रमण भी हटाया था व कार्रवाई की थी जिसके कारण यह लोग इनसे खुन्नस मानते हैं और मोनू भुर्जी को दबोच कर घर के सामने ही बेरहमी से सरेराह मारपीट कर दी।
इस पूरे मामले में चंदला थाना पुलिस द्वारा आरोपियों का पक्ष करके कोई कार्रवाई नहीं की गई व पिटने वाले शख्स पर ही 25/27 का मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया गया है। जबकि पीड़ित पक्ष के द्वारा न्यायालय में अपने व्यक्ति की जमानत के लिए आवेदन लगाया व पिटाई का वीडियो साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.