बमीठा की चंद्रनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सूरजपुरा रोड पर बड़यारा धाम के पास देर शाम एक बाइक और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। बाइक सवार निमंत्रण में शामिल होकर वापस लौट रहा था। तभी बड़यारा धाम के पास टौरिया तरफ से आ रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर से टकरा गया।
हादसे में बाइक सवार रघुवीर पिता बिल्ली अहिरवार 20 साल निवासी टिकुरी (खजुराहो) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी नरेंद्र पिता बबलू अहिरवार 14 साल निवासी मऊ मसनियां गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रनगर लाया। जहां डॉक्टर ने रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी नरेंद्र को चंद्रनगर शासकीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। मृतक के भाई बलवीर अहिरवार ने बताया कि दोनों बाइक सवार मऊ मसनियां से निमंत्रण करके लौट रहे थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.