राजनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गंज में महिलाओं द्वारा पोषण वाटिका लगाई जाएगी। इस हेतु कलेक्टर संदीप जी आर ने लगभग 3 एकड़ शासकीय जमीन उपलब्ध कराई है। उक्त भूमि पर जय बजरंग और मां काली समूह की 12 महिलाओं द्वारा पोषण वाटिका लगाई जाएगी। काम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान गोविंद सिंह बुंदेला, सरपंच भुमानीबाई प्रजापति, समाजसेवी सुनील पांडे, भास्कर पाठक और पुष्पेंद्र सिंह की मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस कार्य में समाजसेवी संस्था सृजन एवं जीआईजेड भी सहयोग कर रही है। मनरेगा योजना के तहत उक्त कार्य संपन्न कराया जाना है। सृजन संस्था की कर्मचारी प्रीति सोनी ने बताया कि वे महिलाओं का कार्यस्थल पर सहयोग कर रही हैं ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.