महाप्रबंधक, एसई, सीएमएचओ, खनिज सहित अन्य अधिकारी हैं शामिल जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में आयोजित की। इस दौरान विभिन्न विभागों के 28 अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिन्हें कलेक्टर ने नोटिस जारी किए हैं।
जनसुनवाई में श्रीराम पांडेय एसई बिजली विभाग, डॉ. वीडी मिश्रा आयुष, डॉ. लखन तिवारी सीएमएचओ, अमित मिश्रा खनिज, बीएस यादव ईई आरईएस, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, रामविशाल पटेरिया महाप्रबंधक सीसीबी, निधि जैन डीआर, राजीव सिंह डीपीओ, प्रियंका राय डीओटीडब्ल्यू, पीएल चौधरी महाप्रबंधक एनएचएआई, राहुल तिवारी ई-गर्वेन्नस, रामविशाल यादव जिला सैनिक कल्याण, करण सिंह कमांडेंट होमगार्ड, अरविंद्र सिंह यादव नेहरू युवा केंद्र, धमेंद्र विश्वकर्मा एनआईसी, रामस्वरूप तिवारी जिला विपणन, देशराज पटेल सहायक संचालक मत्स्य, आरए मिश्रा प्रबंधक वेयरहाउस, महाप्रबंधक पीएम ग्रामीण सड़क, मंडी सचिव छतरपुर, पीओ मनरेगा चक्रेश जैन, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला फाइलेरिया अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, निरीक्षक नापतौल एससी झारिया, राजवस्तु सेवाकर अधिकारी प्रवीन प्रजापति और उमेश चंद्र शर्मा निरीक्षक श्रम अनुपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.