छतरपुर में सफलता से संपन्न हुए चुनाव:शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत-निकाय चुनाव और मतगणना कराने पर कलेक्टर ने किया आभार

छतरपुर (मध्य प्रदेश)10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों, जिले के आम लोगों एवं मतदाताओं सहित पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया है। बात दें कि जिले भर में त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन बिना किसी अप्रिय घटना के निर्विवाद रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से और निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार संपन्न हुये है। और आज मतगड़ना का आखिरी दिन था।