फीस नहीं मिली तो बच्चों को क्लास से बाहर निकाला:पिता ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

छतरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर के ईशानगर नगर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों की फीस न मिलने पर उन्हें कक्षा से बाहर निकाल दिया। बच्चों के पिता ने इस संबंध में थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग भी की। लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बच्चों के पिता ने बताया कि वह गरीब किसान है। उसके दोनों बच्चे ईशानगर के बालाजी इंग्लिश स्कूल में अध्ययनरत हैं। आर्थिक तंगी के चलते वह अपने बच्चों की फीस समय पर जमा नहीं कर पाया। जिसको लेकर उसने स्कूल प्रबंधन से निवेदन किया था कि वह फरवरी माह में पूरी फीस एक साथ जमा कर देगा। बीते रोज जब उसके दोनों बच्चे स्कूल गए तो उन्हें कक्षा से बाहर निकालकर करीब 1 घंटे तक धूप में खड़ा किया गया। जब बच्चों ने इस बारे में घर पर बताया तो शनिवार की शाम बच्चों के पिता ने थाने में उक्त मामले की शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।