पंचायत सभाकक्ष में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की बैठक:विकास यात्रा में कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास प्राथमिकता : प्रभारी मंत्री

छतरपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। बैठक में 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव के आधार पर विकास यात्रा को प्रभावी बनाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आमलोगों और क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान कैसे निकाला जाए, इस बारे में प्रशासन और जनप्रतिनिधि सकारात्मक रूप से विचार करें। विकास यात्रा में लाेगाें को लाभान्वित कराएं।

विभिन्न योजना अंतर्गत पूर्ण कार्यों का लोकार्पण और नए कार्यों का शिलान्यास प्राथमिकता से करें। उद्यम क्रांति योजना में बैंकर्स के साथ समन्वय करते हुए पात्र लाेगाें को ऋण स्वीकृत एवं वितरण करें। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी पात्र लाेगाें को लाभ का वितरण करें। पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में डिस्प्ले बोर्ड से विकास कार्यों का प्रदर्शन हो। विकास यात्रा का रूट चार्ट व्यवहारिक बनाएं। विकास यात्रा जिन ग्रामों में पहुंचेगी, उसकी जानकारी एक दिवस पूर्व लोगों तक पहुंचाएं।

आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमला के माध्यम से लाभान्वित परिवार की सूची तैयार कर आवासों पर चस्पा करें। कलेक्टर संदीप जीआर और सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार ने विकास यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से विकास यात्रा को प्रभावी बनाने के संबंध में विचार विमर्श करते हुए सुझाव लिए। इस अवसर पर विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, राजेश प्रजापति, राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री ललिता यादव, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया मौजूद रहीं।