सड़क हादसा:जीप और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत

बमीठा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बमीठा क्षेत्र के गंज लखेरी रोड पर जटापहाड़ी के पास बिना नंबर की जीप एवं मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत होने से 16 वर्षीय किशोर और 18 साल की किशोरी की मौत हो गई। ग्राम टपरियन गंज निवासी देवीदीन पिता हरदास उम्र 16 अपनी 18 वर्षीय बड़ी बहन भागवती को मोटर साइकिल पर बैठा कर किसी काम से गया था। वहां से देर शाम वापस लौट रहा था।

राजनगर गंज मार्ग पर जटापहाड़ी तिगैला के पास बिना नंबर की महिंद्रा जीप और मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 16 एमडब्ल्यू 1061 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में हरदास के इकलौते पुत्र देवीदीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि देवीदीन की 18 वर्षीय बहन भागवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एंबुलेंस 108 में रखकर अस्पताल ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...