छतरपुर में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यूटीडी स्तर पर दो दिवसीय वार्षिक एथलेटिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में कुलसचिव डॉ. जे.पी मिश्र तथा प्रति कुलपति डॉ. डीपी शुक्ला के आतिथ्य में हुआ। एथलेटिक्स खेल महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर हुआ। विभिन्न खेल संयोजकों ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया।
कुलसचिव डॉ जेपी मिश्र ने विद्यार्थियों को खेल के लिए हार्दिक शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने शारीरिक सौष्ठव, मानसिक और व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में सहभागिता करनी चाहिए। कुलसचिव डॉ जे पी मिश्र सहित समस्त अतिथियों ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई तथा खेल प्रारंभ की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी डॉ सुमति प्रकाश जैन ने किया।
दूसरे चरण के खेल आयोजन की जानकारी देते हुए मीडिया के सहा प्रभारी डॉ एनके पटेल ने बताया कि विभिन्न एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत पूर्वान्ह में हुई, जिसमें 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग दौड़ में सीमा खैरवार प्रथम, पुष्पांजलि यादव द्वितीय एवं रूबी अहिरवार तृतीय स्थान पर, 200 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में चंद्र प्रकाश पांडे प्रथम, राहुल अहिरवार द्वितीय तथा राजकुमार यादव तृतीय स्थान पर, 200 मीटर महिला वर्ग दौड़ में श्रुति अवस्थी पहले, कामना चतुर्वेदी द्वितीय तथा रूबी अहिरवार तृतीय स्थान पर, 400 मीटर महिला वर्ग दौड़ में सीमा अहिरवार प्रथम, रूबी अहिरवार द्वितीय तथा रामदेवी पटेल तृतीय स्थान पर, 800 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में शैलेंद्र विश्वकर्मा प्रथम, निखिल पांडे द्वितीय तथा दीपेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
गोला फेंक महिला वर्ग में श्वेता सिंह प्रथम स्थान पर
इसी प्रकार 800 मीटर महिला वर्ग में श्वेता सिंह प्रथम तथा ज्योति रैकवार द्वितीय स्थान पर, लंबी कूद महिला प्रतियोगिता में कामना चतुर्वेदी प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय तथा दीपा गंधर्व तृतीय स्थान पर, गोला फेंक पुरुष प्रतियोगिता में सचिन यादव प्रथम, अर्जुन सिंह द्वितीय तथा महेश कुशवाहा तृतीय स्थान पर, गोला फेंक महिला वर्ग में श्वेता सिंह प्रथम स्थान पर, जैब्रलिन थ्रो पुरुष वर्ग में सचिन यादव प्रथम, राजकुमार यादव द्वितीय तथा उमेश कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। 5000 मीटर दौड़ में महेश रजक ने प्रथम, अंकुश सेन ने द्वितीय तथा अलखराम अनुरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.