पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 2 फरार:18 जनवरी को सागर रोड पर टूटे थे ताले, लाखों की हुई थीं चोरी

छतरपुर (मध्य प्रदेश)4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सागर रोड पर करीब आधा दर्जन स्थानों पर चोरी करने वाले तीन चोरों में से एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है जबकि उसके दो साथी अभी पुलिस गिरफ्तार से बाहर है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि 18 जनवरी को सागर रोड पर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी की थी। बीते रोज रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने 2 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। चोर ने अपना नाम भागीरथ अहिरवार बताया है और उसके पास से पुलिस ने 16 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। चोर को पकड़ने में एएसआई हरिश्चंद्र यादव, आरक्षक नरेश, अंकेश कुशवाहा और चंद्रशेखर की अहम भूमिका रही।